Site icon News Ganj

ममता बनर्जी पर बीजेपी अध्यक्ष का हमला, कहा- दीदी आतंकियों से इलू-इलू करना है तो करिए

अमित शाह

अमित शाह

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन के दावे कर भारतीय जनता पार्टी लगातार ममता बनर्जी को टारगेट कर रही है। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सीधे तौर पर ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे हैं। सोमवार यानी आज अमित शाह और सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में जनसभा को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें :-पीएम के बयान पर महबूबा का पलटवार, बोली- पाकिस्तान ने भी ईद के लिए नहीं बचाए परमाणु बम 

आपको बता दें इस रैली में अमित शाह ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ममता दीदी बंगाल की जनता तक पहुंचने नहीं दे रही हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि इन योजनाओं का लाभ अगर यहां की जनता को मिलने लगा तो मोदी जी और भी लोकप्रिय हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें :-नामांकन पत्र को लेकर उठाई गई सारी आपत्तियां खारिज, अमेठी से नहीं रद होगी राहुल की उम्मीदवारी 

वहीँ अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में चुनावी रैली से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के राज में घुसपैठिए दीमक की तरह बंगाल को खा रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।  ममता दीदी आपको आतंकियों से इलू-इलू करना है करिए। लेकिन ये भाजपा सरकार है अगर वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा।

Exit mobile version