युवक और युवती के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट

युवक और युवती के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट

537 0

जिले के ग्रामीण इलाके रिठौरा कस्बे में एक दुकान के अंदर बैठे युवक और युवती के साथ कथित तौर पर मारपीट और युवती के कपड़े फाड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती के भाई की तरफ से चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ थाना हाफिजगंज में मामला दर्ज कराये जाने के बाद कार्वाई शुरू की है। ग्रामीण  पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार को एक दुकान में बैठे युवक-युवती को भीड़ ने पीट कर चोटिल कर दिया।

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर जान दी

उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी हुई और इस मामले में युवती के भाई की तरफ से चार नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को मनोज, पंकज और अजय निवासी रिठौरा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार हाफिज गंज थानाक्षेत्र का रहने वाला एक युवक कस्बे के ही रहने वाली एक युवती के साथ दुकान के अंदर बैठा हुआ था। पुलिस के अनुसार दुकान का शटर आधा बंद होने पर लोगों को अश्लील हरकत किये जाने का शक हुआ, जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठी हो गई और कुछ देर बाद भीड़ दुकान के अंदर घुस गई और युवती को पीटना शुरू कर दिया।

Related Post

Draupadi Murmu

राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू को मिली Z+ सुरक्षा, मंदिर में लगाई झाड़ू

Posted by - June 22, 2022 0
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) के लिए एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार घोषित होने…