जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड (Grenade) हमला किया है। हमले में एक जवान घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुराने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में सोमवार शाम सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।