मुंबई। महाराष्ट्र के बीड आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी पहुचे हैं जहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस के एक नेता ने कहा था अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले से देश नष्ट हो जाएगा, 3 महीने हो गए हैं, क्या देश तबाह हो गया है? एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त करके कश्मीर खो दिया है, क्या हम कश्मीर खो चुके हैं? क्या हम कश्मीर खो चुके हैं? यदि आप जाना चाहते हैं तो मैं व्यवस्था कर दूंगा।
ये भी पढ़ें :-सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला शेयर, जानें क्या है आज का
आपको बता दें उन्होंने कहा कि आज एकसाथ मुझे दो-दो भगवानों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। यहां पहुंचते ही पहले बाबा वैद्यनाथ के चरणों में चला गया, उसके बाद इस विशाल जनता जनार्दन का दर्शन करने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें :-FATF ने नहीं दी पाक को राहत, फरवरी 2020 तक रहेगा ग्रे लिस्ट में
जानकारी के मुताबिक पीएम ने कहा विरोधी दल के नेताओं को को चिंता हो रही है कि भाजपा के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? मैं आज बीड से उनको बता दूं कि, भाजपा के पास लगन से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं।