पटना। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार पुलिस अब नीतीश कुमार और जदयू की पुलिस बन चुकी है। अधिकारियों और मुख्यमंत्री को यह बात समझ लेनी चाहिए कि हम भाजपा नहीं, जो लाठीचार्ज से डर जाएं।
Bihar Police has become JDU's & Nitish Kumar's Police. Officers & CM should realise that we aren't BJP that we'll be scared of batons. Nitish Kumar will have to take back the black law or amend it: RJD's Tejashwi Yadav on Bihar Special Armed Police Bill 2021 & ruckus in Assembly pic.twitter.com/J7a7j60RHm
— ANI (@ANI) March 25, 2021
बता दें कि बिहार में पुलिस बिल को लेकर राजद समर्थक लगातार बवाल कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा घेरने की कोशिश की थी। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया था। इसके बाद विधानसभा में भी राजद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गए। उन्होंने अध्यक्ष के हाथ से विधेयक की कॉपी छीनने की कोशिश की। साथ ही, सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गए थे।