टेडी डे

Teddy Day: इन आकर्षक वॉलपेपर्स के साथ अपने प्रेमी को दें शुभकामनाएं

838 0

लाइफस्टाइल डेस्क। हर साल का दूसरा महिना यानि फरवरी सभी प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता हैं। इस महीने के दूसरे सप्ताह वैलेंटाइन वीक के रूप में शुरू होता हैं। जिसे हर एक प्रेमी जोड़ा बड़े ही शौक के साथ मानता हैं। इस वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानि आज 10 फरवरी को टेडी डे होता हैं। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।

टेडी बियर की तरह दिल भी बेहद कमजोर और नाजुक होता है। हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है। टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है। हालांकि इस दिन लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। ऐसे में हम भी आपके लिए टेडी डे के आकर्षक वॉलपेपर्स लेकर आए हैं।

1. संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को

बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया

भेज रहा हूं टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में

Happy Teddy Day

2. काश मेरी जिन्दगी में भी

वो खूबसूरत पल आ जाए

मेरा टेडी मिलते ही

किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए

Happy Teddy Day

3. आजकल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

कैसे बताएं उन्हें कि,

हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं

Happy Teddy Day

4. उन्हें ख्वाइश थी रोने की

तो देखो बरसात आ गई

हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की

लो Teddy Day की वो रात आ गई

Happy Teddy Day

5. दिल तड़प रहा है इक ज़माने से

आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से

बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन

इक तुम्हारे करीब आने से

Happy Teddy Day

6. मेरा टेडी आप रखना संभाल कर,

ये आपको करता है प्यार बेशुमार,

हमारे दिल की बात यह कह देगा आपसे,

क्योंकि हमारा दिल आपसे कहने से डरता है

Happy Teddy Day

Related Post

कैल्शियम और विटामिन की गोलियों को एक साथ सेवन शरीर के लिए साबित हो सकती है खतरनाक

Posted by - August 25, 2019 0
लखनऊ डेस्क। कैल्शियम और विटामिन दोनों ही हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। कैल्शियम की कमी से जहां हड्डियां…
corona in India

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार, रिकॉर्ड 11458 नये मामले

Posted by - June 13, 2020 0
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति गंभीर हाेती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण…
ASAT

Flashback 2019: ASAT मिसाइल का सफल परीक्षण, भारत की सुरक्षा और आर्थिक विकास को नई ताकत देगा

Posted by - December 14, 2019 0
नई दिल्ली। भारत ने 28 मार्च को अपना पहला एंटी-सैटेलाइट (ASAT) मिसाइल परीक्षण किया है। इसने लक्ष्य 300 किमी की…