Site icon News Ganj

कोरोना को हराकर यूं वर्कआउट करती दिखीं तमन्ना भाटिया, Video वायरल

Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं, लेकिन फिलहाल वह स्वस्थ होकर घर वापस आ गई है। तमन्ना घर वापस आने के बाद बिना समय गवाए वर्कआउट करना शुरु कर दिया है।

हाल ही में तमन्ना ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के जरिए तमन्ना यह भी बता रही हैं कि इस बीमारी से ठीक होने के बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज है खुद को हेल्दी बनाना है।

 

300 आवारा कुत्तों की पालनहार अम्मा की कोरोना ने बढ़ाई दिक्कत

तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मुझे वापस अपनी मजबूती बनाने के लिए बच्चे की तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा। कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन वर्कआउट उतना ही करें जितना आपका शरीर बर्दाश्त कर सकें।

 

तमन्ना भाटिया के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। यूं तो एक्ट्रेस ने इस वीडियो कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन देखते ही देखते वीडियो छा गया।

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बोले चूड़ियां में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। बता दें कि तमन्ना अब तक 3 भाषाओं में 50 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। बाहुबली सीरीज में उनके अवंतिका के अवतार को काफी पसंद भी किया गया था।

Exit mobile version