सर्दियों (Winter) के मौसम में त्वचा बहुत रूखी हो जाती है और लोगों को त्वचा से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस मौसम में अपनी त्वचा की खास देखभाल अवश्य करें, ताकि आपकी त्वचा में नमी और निखार पूरी तरह बरकरार रहें। आप इन सुझावों को अपनाकर सर्दियों में अपनी त्वचा को मुलायम व निखरा बना सकते हैं।
# सर्दी/ठण्ड में त्वचा सूखी हो जाती है। मौसम में हुए भारी बदलाव को त्वचा सहन नहीं कर पाती एवं सूखने लगती है।त्वचा पर प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र लगाएं जो आपकी स्किन टोन को बरकरार रखे।
# सर्दी/ठण्ड में गर्म पानी से ना नहाएं। गर्म पानी त्वचा की नमी छीन लेता है और त्वचा को रूखी बना देता है।
# सर्दी/ठण्ड में बिलकुल ना नहाने या काफी कम समय तक नहाने से भी त्वचा सूख जाती है।
# ठण्ड में त्वचा में आए भारी सूखेपन से त्वचा फटने भी लगती है। इसके निदान हेतु नहाने के बाद पूरे शरीर में नारियल या बादाम के तेल की मालिश करें।
# फटी त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।
# ठण्ड में अपनी त्वचा को ठंडी हवाओं से बचाकर रखें।
# सोने जाने से पहले अपने पूरे चेहरे पर बादाम का तेल मलें।