Site icon News Ganj

सर्दियों में ड्राई स्किन की ऐसे करें देखभाल

शुष्क त्वचा (Dry Skin) में तेल और नमी की कमी होती है, जिसके कारण त्वचा का रंग सामान्य नहीं रहता है। मौसम का प्रभाव भी इस त्वचा पर ज्यादा ही पड़ता है।

त्वचा का शुष्क होने के कई कारण होते है जैसे तनाव ग्रस्त होना, पानी बहुत ही कम पीना, तेज गर्म पानी से नहाना आदि से त्वचा शुष्क हो जाती है। ऐसे में त्वचा खिची खिची सी और त्वचा का हर समय खुरदुरापन आ जाता है।

ऐसी त्वचा का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। तो आइये जानते शुष्क त्वचा का ख्याल रखने के तरीके बारे में……

# चिरोंजी और दूध

दूध में बडा चम्मच चिरौंची आधे घण्टे तक भिगो कर रखें। इसका पेस्ट बनाएं और आंखों के आसपास की जगह को छोड कर चेहरे व गर्दन पर लगा कर 20 मिनट तक रखें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। कुछ हफ्तों तक इसका नियमित उपयोग करें।

# आम

आम आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है। आम में ट्राइग्लिसराइड्स बहुत अधिक होता है जो आपके शरीर को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करता है।

# बेसन, हल्दी

बेसन में थोडा सा हल्दी पाउडर और कच्चा दूध मिलाएं। इसे नहाने से पहले चेहरे और शरीर पर लगा लें। इसके उपयोग से मृत त्वचा निकल जाएगी और ताज़गी भरा महसूस करेंगे।

# तेल

सूरजमुखी, तिल, और जैतून का तेल त्वचा की देखभाल रूखेपन को दूर करने से शुष्क त्वचा की समस्या दूर होगी। इसे त्वचा की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

Exit mobile version