Site icon News Ganj

स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए PM ने मांगे युवाओं से सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए 15 अगस्त को अपने भाषण के लिए देश के युवाओं से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से उनके सुझाव और विचार मांगे हैं, जिनको वह आने वाले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इस्तेमाल करेंगे। पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। पीएम युवाओं के आए सुझाव और उनके विचारों को ध्यान में रखकर भाषण देते हैं।

पीएमओ की ओर से ट्वीट कर बताया कि देश के युवा MyGov पोर्टल पर जाकर स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए अपने विचार दे सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी नियमित रूप से देश के नागरिकों से अपने सार्वजनिक संबोधनों के लिए सुझाव मांगते रहते हैं।

5 सालों में नहीं हुई मैला ढोने वालों की मौत, केंद्र सरकार के जवाब पर लोग बोले- परिस्थिति सुधारनी थी रिपोर्ट नहीं

15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए विचारों और सुझावों का आह्वान करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आपके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे। 15 अगस्त को पीएम @narendramodi के भाषण के लिए आपके क्या इनपुट हैं? उन्हें @mygovindia पर साझा करें।”

Exit mobile version