Site icon News Ganj

बंगाल विस चुनाव : शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन

Suvendu Adhikari

Suvendu Adhikari

कोलकाता । भाजपा नेता शुभेंद्र अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु अधिकारीSuvendu Adhikari) नंदीग्राम के सोनाचुरा सिंहवाहिनी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।
तृणमूल कांग्रेस के छह सांसद पहुंचे चुनाव आयोग, BJP की शिकायत

भाजपा नेता शुभेंद्र अधिकारी  Suvendu Adhikari) ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु अधिकारी  Suvendu Adhikari) नंदीग्राम के सोनाचुरा सिंहवाहिनी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इससे पहले वीरवार को महाशिवरात्रि के मौके पर नंदीग्राम में भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा की थी।

इससे पहले शुभेंदु अधिकारी Suvendu Adhikari)  ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। उन्होंने कहा कि ‘प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में विधानसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।

शुभेंदु अधिकारी  Suvendu Adhikari)  ने कहा कि बंगाल में रोजगार के अवसरों की कमी है। बदलाव लाने के लिए, हमें इस टीएमसी को हटाने की जरूरत है। टीएमसी एक निजी कंपनी में बदल गई है, जहां केवल ‘दीदी’ और ‘भाईपो’ ही खुलकर बोल सकते हैं।

Exit mobile version