ग्रैमी पुरस्कार

रैपर निपसी हसल की हत्या में संदिग्ध लॉस एंजिल्स गिरफ्तार

1044 0

एंटरटेनमेंट डेस्क।  ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित रैपर निप्सी हसल की हत्या मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्‍स में ग्रैमी पुरस्‍कार नॉमिनेटेड रैपर निपसे हसल की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। ये घटना उनके क्लोदिंग स्टोर के बाहर ही हुई ।

ये भी पढ़ें :-हैली के उभरे पेट तस्वीरें पर यूजर का कमेंट – गर्भावस्था मजाक का विषय नहीं है 

आपको बता दें इस घटना में मृतक का नाम आधिकारिक नहीं किया है लेकिन सूत्रों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। पुलिस प्रमुख ने पत्रकारों से कहा, होल्डर की कई मौके पर हसल से बहस हुई थी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध फिर उस दिन हथियार के साथ आया और हसल के सिर और शरीर पर बेहद नजदीक से गोली मार दी।

ये भी पढ़ें :-Avengers Anthem मुंबई में रिलीज, फैंस को नहीं पसंद आया एआर रहमान का गाना 

जानकारी के मुताबिक लॉस एंजिलिस पुलिस ने मंगलवार को बताया कि संदिग्ध एरिक होल्डर को गोलीबारी के मामले में पुलिस हिरासत में लिया गया है। लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख माइकल मूरे ने मंगलवार को बताया कि 29 वर्षीय होल्डर की हसल के स्टोर के बाहर बहस हुई थी।

 

Related Post

बर्थडे स्पेशल: अकेली लाइफ में इलियाना ने इस तरह किया जन्मदिन सेलिब्रेट

Posted by - November 2, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने 1 नवंबर यानी बीते कल अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है इलियाना इन…