Site icon News Ganj

क्या सुशांत की बहन को मालूम था एक्टर के मेंटल हेल्थ के बारे में, सामने आई यह व्हॉट्सऐप चैट

sushant singh

Sushant's sister know about the actor's mental health

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जारी है। इस मामले में पिछले 4 दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही है। एक्टर का परिवार शुरू से कहता आया है कि उन्हें सुशांत के मेंटल हेल्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अब एक्टर की बहन प्रियंका सिंह की व्हॉट्सऐप चैट्स वायरल हो रही हैं, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।

क्या ‘साथ निभाना साथिया’ 2 सीजन में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाएंगी जिया मानेक?

वायरल चैट्स में प्रियंका, सुशांत एंग्जाइटी अटैक की कुछ दवाओं के बारे में बात कर रही हैं। दोनों की यह चैट 8 जून की बताई जा रही है। चैट में प्रियंका कहती हैं, ‘पहले एक हफ्ते तक दवा को लेना फिर नाश्ते के बाद रोज एक बार दवा को 10 mg लो। दवा को हमेशा अपने साथ में रखो, जब भी एंग्जाइटी अटैक आए तो ले लेना।’ सुशांत ओके का जवाब देते हैं।

इसके बाद सुशांत बोलते हैं, कोई भी इन दवाइयों को बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं देगा। इसके जवाब में प्रियंका कहती हैं, ‘मुझे देखने दो अगर मैं मैनेज कर सकूं तो’। इसके बाद प्रियंका, सुशांत को एक वॉइस कॉल करती हैं, जिसका वो जवाब नहीं देते। प्रियंका लिखती हैं, ‘बाबू मुझे फोन करो। मुझे प्रिस्क्रिप्शन भेजनी है। मेरी दोस्त एक जानी मानी डॉक्टर है, जो तुम्हें मुंबई के बेस्ट डॉक्टर्स से मिलवा सकती हैं। सब कॉन्फिडेंशियल है। परेशान मत होना। बस कॉल करो।’

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हुआ निधन, जानिए अब तक का सियासी सफर

इन मैसेजेस के साथ उन्होंने एक अटेचमेंट भी भेजा। प्रियंका आगे लिखती हैं, ‘बाबू ये प्रिस्क्रिप्शन है। ये दिल्ली से है लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। अगर कुछ हुआ हो तो इसे ऑनलाइन कंसलटेशन बता सकते हैं।’ इसके जवाब में सुशांत कहते हैं, ‘ओके, थैंक्यू सो मच सोना दी।’

Exit mobile version