आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो खिलाड़ी समेत कुल 13 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, इसके बाद सुरेश रैना दुबई से स्वदेश लौट गए। रैना के वापस लौटने के बाद कई खबरें सुर्खियों में आईं। इसमें से एक यह भी थी कि होटल के कमरे को लेकर रैना और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच मनमुटाव था, जिसके कारण ही वो स्वदेश लौट गए। रैना ने धोनी के साथ मनमुटाव की खबरों पर अपनी बात रखी है।
जानिए कंगन रनौत ने ड्रग टेस्ट के लिए किन- किन एक्टरों के लिए नाम
रैना ने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘माही भाई मेरे बड़े भाई जैसे हैं, यह सब पकाई गई खबरें हैं।’ रैना ने साथ ही कहा कि वो इस सीजन में सीएसके के लिए वापसी कर भी सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा के लिए सीएसके खिलाड़ी हूं, अगर दुबई में परिस्थितियां बेहतर होती हैं, तो मैं शायद लौट जाऊं, मेरे लिए दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं।’
आउटलुक से बात करते हुए रैना ने बताया कि क्यों वो दुबई से वापस लौट आए। रैना ने कहा, ‘जब बायो-बबल सेफ नहीं है, तो कोई कैसे चांस ले? मेरी फैमिली है, जिसमें दो छोटे बच्चे हैं, और मेरे पैरेंट्स काफी बूढ़े हैं। मेरे लिए परिवार के पास लौटना ज्यादा जरूरी था।’
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद दिया यह रिएक्शन
रैना ने साथ ही कहा कि यह फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए काफी तैयारी की थी। रैना ने कहा, ‘यह मुश्किल फैसला था, सीएसके भी मेरे परिवार जैसा है, लेकिन जब दुबई में मेरे चेहरे के सामने मेरे दोनों बच्चे के चहरे आए और कोविड परिस्थितियां भी मुश्किल नजर आ रही हैं, तो मैंने लौटने का फैसला लिया।’