Zubair

सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाई, योगी सरकार से…

347 0

नई दिल्ली: ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) को सुप्रीम कोर्ट से फिर से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मोहम्मद जुबैर की अंतरिम जमानत अवधि को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट ने इससे पहले आठ जुलाई को इस मामले में जुबैर को पांच दिन की अंतरिम जमानत दी थी। योगी सरकार की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की एक पीठ से कहा कि वे सीतापुर में दर्ज प्राथमिकी खारिज करने को लेकर जुबैर की तरफ से दायर याचिका के खिलाफ एक हलफनामा दाखिल करना चाहते हैं।

इसके बाद, पीठ ने जुबैर की याचिका को अंतिम सुनवाई के लिए सात सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया है साथ ही राज्य सरकार से चार हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कोर्ट ने यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करने तक जुबैर की जमानत को जारी रखने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक मोहम्मद जुबैर की अंतरिम जमानत 7 सितंबर तक जारी रहेगी।

सावन में काशी जानें से पहले देखें रेट लिस्ट, महंगे हुए बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन

योगी सरकार ने कोर्ट में कहा है कि सीतापुर में दर्ज प्राथमिकी खारिज करने को लेकर मोहम्मद जुबैर की तरफ से दायर याचिका के खिलाफ वह एक हलफनामा दाखिल करना चाहती है।

एलन मस्‍क ने टि्वटर की धमकी को हल्के में लिया, उड़ाया मजाक

Related Post

Communicable Diseases

संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की प्रतिदिन होगी निगरानी, लापरवाही पर गिरेगी गाज

Posted by - September 28, 2023 0
लखनऊ। संचारी रोगों (Communicable Disease) के खिलाफ योगी सरकार की मुहिम अक्टूबर माह में भी जारी रहेगी। 3 अक्टूबर से…