झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में बुधवार को जिला जज उत्तम आनंद की कथित हत्या के मामले में गुरुवार को स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट प्रधान न्यायाधीश ने सिंह से कहा, “हमें घटना के बारे में पता है और एससीबए के प्रयासों की हम सराहना करते हैं।”उन्होंने कहा- झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से बात हुई है, उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है, वहां मामला चल रहा है।
Senior lawyer & former Additional Solicitor General Vikas Singh mentions the alleged killing of a Dhanbad district judge before the Supreme Court
Singh, appearing for Supreme Court Bar Association asks the court to take suo motu cognisance of the incident pic.twitter.com/wWaw9Euhz6
— ANI (@ANI) July 29, 2021
पीठ ने कहा कि फिलहाल मामले में शीर्ष अदालत का हस्तक्षेप जरूरी नहीं है क्योंकि उच्च न्यायालय मामले का पहले ही संज्ञान ले चुका है। बता दें कि उत्तम आनंद बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से आई एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मामले में साजिशन मर्डर का एंगल बताया जा रहा है।
‘मुद्दों पर चर्चा करने से इनकार कर BJP लोकतंत्र को दबा रही’- चिदंबरम
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धनबाद में एक न्यायिक अधिकारी की हत्या से जुड़े मामले का झारखंड के मुख्य न्यायाधीश संज्ञान ले चुके हैं और मामले में संबंधित अधिकारी को पेश होने का निर्देश दिया गया है। प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने यह बात कही उस समय की जब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने इस घटना का उल्लेख किया और कहा कहा कि यह न्यायपालिका पर ”निर्लज्ज हमला” है।