बॉलीवुड डेस्क। साउथ के सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू 9 अगस्त यानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मी बैकग्राउंड परिवार से हो लेकिन फिल्मों में अपनी मेहनत से उन्होंने खुद पहचान बनाई है। आज महेश बाबू साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार हैं।
आपको बता दें उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि, इंडस्ट्री में महेश बाबू के नाम से फेमस एक्टर का असली नाम महेश घट्टामनेनी हैं। उनका खुद की एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम जी. महेश बाबू एंटरटेनमेंट पी.वी.टी. लिमिटेड है।
ये भी पढ़ें :-सारा अली खान ने एयरपोर्ट पर किया ये काम, ऋषि कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
जानकारी के मुताबिक महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई, तमिलनाडू में हुआ था। उनके पिता कृष्णा घट्टामनेनी भी एक एक्टर रह चुके हैं। उनकी मां का नाम इंदिरा देवी है। महेश बाबू ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के सेंट बेड एंग्लो इंडियन हाई सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी चेन्नई के ही लोयोला कॉलेज से पूरी की।