सीतापुर। स्वच्छ भारत मिशन के उपनिदेशक सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav) ने सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नगर सुशोभन अभियान के तहत नगर पालिका सीतापुर एवं नगर पंचायत सिधौली का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों निकायों में कूड़ा डंपिंग स्थल को साफ कराकर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया। साथ ही नगरों के सौंदर्यीकरण को लेकर कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपनिदेशक सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav) ने सीए सुदीप कुलश्रेष्ठ एवं ईओ नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी के साथ सबसे पहले नगर के सरोजनी वाटिका का निरीक्षण किया और पार्क में सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद एसपी आवास के पीछे गड्ढा मुक्त की गई सड़क एवं नजूल की भूमि पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फिर नगर पालिका द्वारा विकसित कराए गए कुमुदनी पार्क का निरीक्षण कर उसमें पौधरोपण एवं रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह तरणताल तिराहे के पास नगर सुशोभन अभियान के तहत विकसित किए गए सेल्फी प्वाइंट का जायजा लिया।
यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ सेल्फी ली। साथ ही नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बेहतर कार्य करने वाले एक्सट्रा सफाई गैंग के सफाई नायक राजेश संजय, सफाई कर्मी अमर सिंह, नेकीराम, राकेश, राजू, रेखा, दीपा, विमला, जितेंद्र, माली आशाराम, दिनेश राठौर, मोहिउद्दीन, तुफैल अहमद को माला पहनाकर सम्मानित किया।
उपनिदेशक सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा को सीतापुर में कराए गए कार्यों की जानकारी दी।
इसके बाद उपनिदेशक ने बट्सगंज स्थित कान्हा गौआश्रय स्थल, पुराना सीतापुर स्थित एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया और ईओ द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिले के सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के कार्योंकी निकायवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पालिका के अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, विकास कपूर समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
सिधौली में निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं
कस्बे में नगर पंचायत द्वारा कूड़े के ढेर हटाकर सौंदर्यीकरण कार्योंका नगर विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुनील यादव (Sunil Yadav) ने निरीक्षण किया। प्रदेश सरकार द्वारा गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स के स्थान पर सौंदर्यीकरण कर इन स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम स्थल,सेल्फी प्वाइंट,नेकी की दीवार आदि स्थापित किए जाने की योजना है।
उपनिदेशक ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने बनाए गए सेल्फी प्वाइंट, बस स्टॉप के सामने बनाए गए सेल्फी प्वाइंट, एमआरएफ सेंटर व गौशाला का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव कुमार, अधिशाषी अधिकारी बबलू कुमार, अवर अभियंता सुशील शर्मा, लिपिक बीनू भास्कर व प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।