सुलतानपुर। दोस्तपुर नगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने जब नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार यादव (Sunil Yadav) पहुँचे, तो हड़कम्प मच गया। चोक नालियों को देखकर नोडल अधिकारी का पारा चढ़ गया, उन्होंने ईओ को नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।
पटरी दुकानदारों को सड़क पर कूड़ा फेंकने के लिये मना किया और डस्टबिन के प्रयोग की नसीहत दी। अपने दौरे के दूसरे दिन नोडल अधिकारी डॉ सुनील (Sunil Yadav) ने आजमगढ़ जाने के दौरान दोस्तपुर नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों से मुलाकात की। डेंगू से बचाव और कस्बे में चल रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर चेयरमैन राजाराम, ईओ धीरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।