कॉमेडी किंग

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को बेटी के जन्म पर दी बधाई, तो कॉमेडी किंग बोले…

652 0

नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के घर में बीते दिनों एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इसके बाद चारों ओर से कॉमेडी किंग को खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं। कपिल शर्मा शो में डॉ गुलाटी बनकर दर्शकों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर ने भी उनको बधाई दी है।

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1205581754192384000

अब इस पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का रिएक्शन आ गया है। उन्होंने सुनील ग्रोवर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा: ‘थैंक्यू पाजी प्यार और शुभकामनाएं। कपिल शर्मा ने इस तरह सुनील ग्रोलर को धन्यवाद कहा है। इनका ट्वीट खूब वायरल है।

बता दें कि कामेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर लिखा था कि बधाई हो, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। सुनील ग्रोवर के इस रिएक्शन ने लोगों को काफी हद तक हैरान करके रख दिया था। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के पिछले सीजन के दौरान ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच नोक-झोंक हो गई थी, जिसके बाद से सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया। यहां तक कि इस बार भी उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने की सभी अटकलों को दूर करते हुए कहा था कि मैं परेशान हो चुका हूं।

सुनील ग्रोवर के अलावा टीवी एक्टर अली असगर ने भी कपिल शर्मा को बेटी के आने पर बधाई दी थी। इनके अलावा टाइगर श्रॉफ, कियारा अडवाणी, यो यो हनी सिंह जैसे कई कलाकारों ने भी कपिल शर्मा को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं दीं थी। बता दें कि बीते सोमवार को कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसकी जानकारी खुद कॉमेडी किंग ने ट्वीट कर दी थी।

Related Post

चौंकाने वाले खतरों से जूझता जांबाज स्पाइडर-मैन

Posted by - January 16, 2019 0
 एंटरटेनमेंट डेस्क। सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज ने जुलाई 2019 के सुपरहीरो आई फिल्म स्पाइडर-मैन: हॉमकमिंग  का पहला ट्रेलर मंगलवार…
lata mangeshkar

नाजुक हालत से घिरी लता मंगेशकर अब हैं पहले से बेहतर, परिवार वालों ने किया सभी को शुक्रिया

Posted by - November 13, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। स्वर कोकिला कही जाने वाली 90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर की दो दिनों से हालत काफी नाजुक थी।…

पापा बोनी कपूर ने घटाया 12 किलो वजन, जाह्नवी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं

Posted by - May 31, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और लुक्स…