लखनऊ: कुछ दिनों से हो रही गर्मी के बाद आज यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार की सुबह हल्की बारिश ने लोगों को कुछ राहत दी। सुबह से बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के बाद लोग अब गर्मी से राहत पाने के लिए तेज बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। आज के दिन लखनऊ के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद तक में मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। लखनऊ (Lucknow) के आसमान में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, सुबह 5 बजे के बाद रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
पूर्वांचल में भी मॉनसून के एक बार फिर तेज होने के संकेत मिल रहे हैं। शनिवार को शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह 8 बजे ही 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान लोगों को उमस का भी अहसास कराता रहा। दिन में मौसम के भारी रहने और बारिश की उम्मीद जताई गई है।
देश में 24 घंटों में बढ़े COVID-19 के मामले, 18,840 नए आंकड़े
गाजियाबाद में बदल रहा मौसम?
नोएडा में दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं गाजियाबाद में बादलों का असर दिखने लगा है और इस कारण धूप से लोगों को निजात मिलती दिख रही है। वाराणसी में शनिवार को धूप और बादलों के बीच लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर में बादल छाए हैं और धूप का असर खत्म हुआ है।