Site icon News Ganj

आपकी जीभ के साथ भी होते हैं हादसे, तो करें ये उपाय

tongue

tongue

गर्मागर्म खाना खाते हुए या अन्य कुछ चीज पीते हुए जीभ (tongue) जल जाती है। जीभ जलने पर मुंह का टेस्ट खराब हो जाता है या फिर उसके बाद कुछ भी मसालेदार खाने में दिक्कत होने लगती है।

आइए जाने घरेलू उपाय-

1-जीभ जल जाने पर शहद का इस्तेमाल करें। शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो जीभ की चोट को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जीभ के जले हुए हिस्से पर घी लगाएं।

2-जीभ के जलने पर पेपरमिंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह जीभ में ठंडक का एहसास तो देगा ही आपकी तकलीफ भी कम होगी। इसके अलावा आईस क्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3-बहुत ज्यादा मसालेदार खाना ना खाएं। जब तक जीभ ठीक नहीं हो जाए हल्का और कम मिर्च-मसाले वाला खाना ही खाएं। इसके अलावा बेकिंग सोडा से कुल्ला करें।

4-जीभ के जलने पर ठंडी दही का सेवन करें। खाने के दौरान ठंडी दही को कुछ देर मुंह में रखें आराम देगा।

 

 

Exit mobile version