CM Yogi

उप्र में माफिया का हो चुका है राम नाम सत्य, दूसरे राज्यों में तलाश रहे हैं ठिकाना: योगी

244 0

हमीरपुर/मंडी/सोलन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुद्धवार को हिमाचल प्रदेश में धुआंधार चुनावी प्रचार अभियान किया। उन्होंने हमीरपुर, मंडी और सोलन में एक के बाद एक तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। तीनों ही जगह उन्होंने जनता के साथ न सिर्फ संवाद किया, बल्कि उन्हें कांग्रेस शासन के बुरे अनुभव की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने यहां विकास को जो रफ्तार दी है, उसे डबल इंजन की सरकार दोगुनी रफ्तार से जारी रखेगी।

योगी (CM Yogi)  ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या, काशी, मथुरा-वृंदावन समेत देश भर में मंदिरों के भव्य निर्माण को विरासत का सम्मान करार देते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस के एजेंडे में कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया का राम नाम सत्य हो चुका है। वो दूसरे राज्यों में अपना ठिकाना तलाश रहे हैं। कांग्रेस के आने का मतलब होता है कि अपने साथ माफिया को साथ लाना। कांग्रेस का मतलब करफ्शन, माफिया। इनके बीच चोली-दामन का साथ है। ये कभी इससे मुक्त नहीं हो सकती। इसलिए जनता गांधी जी के सपने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ को साकार करने जा रही है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाने हैं।

हिमाचल प्रदेश भारत का मुकुट

हमीरपुर की बड़सर विधानसभा प्रत्याशी माया शर्मा के लिए बिझड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, हिमाचल प्रदेश भारत का मुकुट है। देवभूमि के रूप में विख्यात है। यहां की हर घाटी किसी न किसी देवभूमि, देवमंदिर के लिए विख्यात है। सज्जनता, शौर्य और पराक्रम हिमाचल के नौवजानों, नागरिकों में भी दिखता है। पहाड़ जैसी दृढ़ता भी है, लेकिन पानी जैसी संवेदना भी है। दोनों का समन्वय होता है तो भारत के रक्षक के रूप में नौजवान भारत की सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं। देश के इन बहादुर जवानों को वन रैंक-वन पेंशन के माध्यम से सम्मान देने का काम पीएम मोदी ने किया है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप जयराम ठाकुर की सरकार यहां जिस मजबूती से विकास का कार्य कर रही है, वह बुलेट ट्रेन की रफ्तार से काम करती रहे इसके लिए जरूरी है कि यहां फिर से डबल इंजन की सरकार बने। यहां का विकास मॉडल रुकना नहीं चाहिए।

मिशन निरामया: की पहली कड़ी के रूप में ‘कॅरियर काउंसलिंग’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

योगी ने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। काशी में बाबा विश्वनाथ का धाम फिर संवर चुका है। मथुरा-वृंदावन में जाकर देखिए कितनी भव्यता से काम हुआ है। पीएम मोदी ने केदारपुरी और महालोक का भी लोकार्पण किया है। यही है विरासत के प्रति सम्मान। एक तरफ, सैनिकों को सम्मानित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ आस्था के केंद्रों को सम्मानित करने का कार्य हो रहा है। वहीं मिशन रोजगार से हर नौजवान को जोड़ा जा रहा है। क्या ये सब कांग्रेस कर पाती? कांग्रेस के एजेंडे में न विकास है और न ही सैनिकों का सम्मान। उनके एजेंडे में न अयोध्या थी, न काशी था, न केदारपुरी थी, न महालोक था। उसके एजेंडे में सिर्फ एक परिवार का विकास था। इसीलिए आज वह अपना अस्तित्व खोती जा रही है।

हिमाचल में हर तबके के लिए हो रहा काम

मंडी के बलद्वारा में सरकाघाट विधानसभा प्रत्याशी दलीप ठाकुर के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं अयोध्या की धरती से आप सभी को राम-राम करने आया हूं। जब पीएम मोदी किसी विदेश यात्रा पर जाते हैं और वहां के राष्ट्राध्यक्ष को हिमाचल की टोपी भेंट करते हैं तो हिमाचलवासी गौरवान्वित महसूस करता है कि उसकी पहचान को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। हिमाचल में हर तबके के लिए काम हो रहा है। एम्स बन रहे हैं, आईआईटी बन रही है, आईआईएम आ रहा है, मेडिकल कॉलेज की श्रंखला बन रही है। लोगों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर ने ठोस काम किया है। युवाओं को रोजगार कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। 10 लाख अग्निवीरों की भर्ती की शुरुआत हिमाचल से हुई है। कहीं पेयजल की व्यवस्था हो रही है तो कहीं दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं निराश्रित महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है। कोई भी वंचित नहीं है। विकास के लिए शांति आवश्यक है और इस शांति को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बननी चाहिए।

हिमाचल में चल रही है भाजपा की लहर

सोलन की कसौली विधानसभा में प्रत्याशी डॉ. राजीव सैजल के लिए आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कसौली की जनता को इस बार चौका लगाने का अवसर मिला है। मुझे उम्मीद है कि वो इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देंगे। पूरे हिमाचल में भाजपा के समर्थन में माहौल है। एक लहर चल रही है। हिमाचल प्रदेश ने डबल इंजन सरकार के कार्यों को महसूस किया है। सड़क से लेकर आमजन तक की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। योगी ने युवा प्रत्याशियों के राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों का आना लोकतंत्र को मजबूती देता है। विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। उनकी योग्यता, उनकी क्षमता का लाभ पूरे प्रदेश को मिल रहा है। साथ ही वह अपने क्षेत्र को भी संवार रहे हैं। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में वह मात्र 2 सीटों पर सिमट गई। जो देश पर बोझ बन चुके थे, अब जनता उन्हें ढोना नहीं चाहती। मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस माफिया को बचाना चाहती थी, दूसरे राज्यों में संरक्षण दे रही थी। लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी की और उन्हें वहीं ले आए, जहां वे लोगों का शोषण करते थे।

Related Post

एमपी: केंद्रीय मंत्री बनते ही सिंधिया ने मप्र को दी बड़ी सौगात

Posted by - July 11, 2021 0
भाजपा के राज्यसभा सांसद और मप्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।…
रणजीत बच्चन हत्याकांड

रणजीत बच्चन हत्याकांड : पुलिस कमिश्नर बोले-दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिल कराई हत्या

Posted by - February 6, 2020 0
लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड का खुलासा हो गया है। रणजीत की हत्या उसकी दूसरी…
दिल्ली प्रदूषण से इत्तेफाक नहीं रखते सांसद-अधिकारी

दिल्ली प्रदूषण पर हाहाकार : संसदीय समिति की बैठक में नहीं पहुंचे सांसद-अधिकारी

Posted by - November 15, 2019 0
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भले ही पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन…
CM Yogi paid tribute to Dr. Syama Prasad Mukherjee

राष्ट्रनायक मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने किया साकार : योगी

Posted by - June 23, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें…
CM Yogi

भस्मासुर है इंडी गठबंधन, वोट देकर अपना नुकसान न करे जनता : योगी आदित्यनाथ

Posted by - May 22, 2024 0
सुल्तानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और सपा पर हमलावार रुख जारी रखते हुए कहा…