SENSEX DOWN

शेयर बाजार: लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 14800 के नीचे पहुंचा निफ्टी

742 0
नई दिल्ली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी (Stock Market) दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Market)  का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex and Nifty) 86.95 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे 49771.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Stock Market) का निफ्टी (Sensex and Nifty)  7.60 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14736.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933.84 अंक या 1.83 फीसदी टूट गया।
वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव (Sensex and Nifty)  
जापान का निक्केई इंडेक्स 572 अंक यानी 1.92 फीसदी नीचे 29,220 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में 81 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट है, इंडेक्स 28,909 पर आ गया। जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी हल्की बढ़त है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी बढ़त है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और महंगाई के चलते पिछले दिनों अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 19 मार्च को S&P 500 इंडेक्स 2.36 नीचे 3,913 पाइंट पर आ गया। इसी तरह डाओ जोंस भी 234 अंकों की गिरावट के साथ 32,628 पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 0.76 फीसदी चढ़कर 13,215 अंकों पर बंद हुआ था। इससे पहले यूरोपियन मार्केट में भारी बिकवाली रही।

शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा

पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,38,976.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, टीसीएस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मीडिया और बैंक लाल निसान पर।

शेयरों में एफपीआई का प्रवाह 36 अरब डॉलर पर

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयरों में निवेश चालू वित्त वर्ष में 10 मार्च तक 36 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार यह वित्त वर्ष 2012-13 से शेयरों में एफपीआई का सबसे ऊंचा निवेश है। वहीं दूसरी ओर शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जनवरी के अंत तक बढ़कर 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। एक साल पहले यह 36.3 अरब डॉलर पर था। नवंबर और दिसंबर में जोरदार प्रवाह से एफडीआई बढ़ा है। दिसंबर में एफडीआई रिकॉर्ड 6.3 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। रिजर्व बैंक के मार्च के बुलेटिन के अनुसार शेयरों में निवेश घटने की वजह से जनवरी में एफडीआई प्रवाह नीचे आया है।

लाल निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310.04 अंकों (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,548.20 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.48 फीसदी नीचे 14,673.70 के स्तर पर खुला था।

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 

शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। जबकि उससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हो रहा था। सेंसेक्स 641.72 अंक यानी 1.30 फीसदी ऊपर 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 186.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 14744 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Post

किसान आंदोलन: धरनास्थल पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम, माइक न मिलने पर खफा हो कर लौटे

Posted by - July 26, 2021 0
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के धरनास्थल पर पहुंचकर बिना बोले…
सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…
cm dhami

श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में बने 168 पालन केंद्र, मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ

Posted by - November 29, 2024 0
देहारादून। कैंप कार्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालन केंद्रों का उद्घाटन किया…