Stock market

बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 422 अंक लुढ़का

715 0

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 421.82 अंक यानी 1.10 प्रतिशत लुढ़ककर 38,492.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.70 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट में 11,202.85 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई

एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई, लेकिन कुछ देर के लिए यह हरे निशान में लौट आया। इसके बाद बिकवाली का जोर बढ़ने से बाजार फिर लाल निशान में उतर गया।

देसी लुक से IAS अधिकारी मोनिका यादव बनीं सोशल मीडिया सेलिब्रेटी

रिलायंस इंडस्ट्रीज में पौने चार फीसदी की गिरावट रही, उर्जा समूह में सबसे अधिक बिकवाली रही

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की टीसीएस और इंफोसिस में हुयी बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बनाया। उर्जा समूह में सबसे अधिक बिकवाली रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज में पौने चार फीसदी की गिरावट रही। वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर साढ़े चार प्रतिशत चढ़े।

सेंसेक्स के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की

सेंसेक्स के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,762.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत चढ़कर 12,948.36 अंक पर बंद हुआ है।

एशिया में जापान का निक्की 1.15 प्रतिशत टूट गया, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 2.06 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.45 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जर्मनी का डैक्स 0.14 प्रतिशत फिसल गया।

Related Post

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कटौती, आदित्य ठाकरे और अन्ना हजारे की बढ़ी

Posted by - December 25, 2019 0
मुंबई। पूर्व क्रिकेटर और पूर्व राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में महाराष्ट्र सरकार ने कटौती की है। बता दें…
कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार की कायल हैं शबाना आजमी, बेगूसराय में करेंगी प्रचार

Posted by - April 25, 2019 0
पटना। मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी गुरुवार को मुम्बई से पटना पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह बेगूसराय से…