मुंबई। शेयर बाजार (Stock market) मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 225.30 अंक (0.48 फीसदी) की तेजी के साथ जहां 47,579.05 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.47 फीसदी (65.80 अंक) ऊपर 13,939 के स्तर पर खुला।
वैश्विक स्तर मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली हुई। इसके बावजूद बैंकिंग एवं आईटी समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार (Stock market) लगातार पांचवें दिन बढ़त बनाते हुये नये शिखर पर पहुंच गया है।
बीएसई का सेंसेक्स 259.33 अंकों की बढ़त के साथ 47613.08 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.40 अंकों की तेजी के साथ 14 हजार अंक की ओर लपकते हुये 13932.60 अंक पर रहा।
जिस तरह से दिग्गज कंपनियों में बिकवाली देखी गयी उसी तरह से मझौली कंपनियों में भी मुनाफावसूली का जोर रहा। हालांकि छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.07 प्रतिशत टूटकर 17810.82 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत चढ़कर 17967.67 अंक पर रहा।
एयर इंडिया को बीते वित्त वर्ष में 36 सौ करोड़ रुपये का हुआ घाटा
बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में बैंकिंग 1.41 प्रतिशत, वित्त 1.06 प्रतिशत, आईटी 0.65 प्रतिशत और टेक 0.50 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में धातु 1.32 प्रतिशत, एनर्जी 0.67 प्रतिशत, पावर 0.81 प्रतिशत और रियलटी 0.23 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 3188 कंपनियों में कारोबार हुआ। जिसमें से 1553 बढ़त में और 1472 गिरावट में रही, जबकि 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कोरोना वायरस के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अमेरिका में दो लाख करोड़ डॉलर से अधिक के राहत पैकेज के मंजूरी मिलने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में लगभग तेजी देखी गयी। जर्मनी का डैक्स 1.26 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.04 प्रतिशत उतर गया।