STF ने लखनऊ, गोरखपुर व अयोध्या से गिरफ्तार किए तीन इनामी बदमाश

1080 0

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लखनऊ और गोरखपुर और अयोध्या से वांछित चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि जौनपुर जिले के महराजगंज इलाके में पेट्रोल पम्प पर हुई डकैती में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी विश्वजीत जायसवाल उर्फ जीतू को एसटीएफ ने लखनऊ के विभूतिखण्ड इलाके से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा इलाके के तुरकोली गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस को मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि जौनपुर जिले के महराजगंज इलाके में पिछले माह 14 मई को पेट्रोल पम्प पर हुई डकैती में वांछित इनामी बदमाश विभूतिखंड इलाके में हयात होटल के पीछे निमाणार्धीन एल्डिको कापोर्रेट टावर के पास आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ (STF) बताये गये स्थान पर पहुंची और कुछ देर बाद दो लोग आते दिखाई दिए। मुखबिर के इशारे पर दोनों लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे, जिस पर एसटीएफ (STF) ने विश्वजीत जायसवाल उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी चन्दन जायसवाल है,जिसकी तलाश की जा रही है

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ पर बताया कि उसने वर्ष 2018 में सबसे पहले सुल्तानपुर जिले में मोटर साइकिल की लूट की थी। उसके बाद हौसला बढ़ने पर उसने छह-सात लोगों का अपना एक गिरोह बनाया तथा कुछ बड़ी घटना करने की योजना बनायी। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

उधर, गोरखपुर एसटीएफ (STF) की टीम ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सैय्यद फैजान को रविवार को गोरखपुर के रामगढ़ ताल इलाके में हनुमान मन्दिर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। पूछताछ पर बताया कि उसने अपने भाई सैय्यद ने अपने पिता सैय्यद फिरोज आलम के नाम कि एक कम्पनी बना रखी थी और सामान खरीदने बेचने का काम करते थे। उनकी कंपनी में काफी लोगों का पैसा इन्वेस्ट कराया और बदले में सामान नहीं दे पाये, काफी लोगों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसकी कारण कम्पनी को बन्द कर दिया गया और गोल्ड कन्सटंक्शन के नाम से दूसरी कम्पनी खोल ली। इस कम्पनी में भी काफी लोगों का पैसा इन्वेस्ट करावाया। जब लोगों द्वारा पैसा मांगा जाने लगा तो उस कम्पनी भी बन्द कर दिया।

इसके अतिरिक्त एसटीएफ ने ही धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे इन्द्रजीत यादव को अयोध्या के गोसाईगंज इलाके से गिरफ्तार किया है। उस पर पन्द्रह हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Related Post

Maha Kumbh became a divine confluence of faith, energy and science

57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद भी अल्कलाइन वाटर से भी बेहतर गंगा जल

Posted by - February 20, 2025 0
महाकुम्भनगर: महाकुम्भ में अब तक 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद…
pm samman nidhi

PM Kisan Yojana के दो साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी- किसानों की आय दोगुनी करने और MSP बढ़ाने पर जोर

Posted by - February 24, 2021 0
नई दिल्ली।  आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(PM Kisan Samman Nidhi) योजना के दो साल पूरे गए हैं। पीएम किसान निधि…
Crime

प्रधान उम्मीदवार को मारी गोली, जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया

Posted by - April 12, 2021 0
सुल्तानपुर । कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कमानगढ़ गांव के पूर्व प्रधान वा मौजूदा उम्मीदवार को बदमासो ने शनिवार रात…