डेस्क। आज कि दुनिया में हर इंसान फिट दिखना चाहता है। चाहे मोटापा हो या फिर खूबसूरती। इसके लिए वह बहुत से उपाय करता है फिर भी उसे फायदा नहीं मिलता है। हम बात करें अगर मोटापे की तो आज के ज़माने में हर व्यक्ति इस समस्या को परेशान ही है। इसके लिए हम आपको आज कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिससे आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी। तो आइये जानें उपाय –
भारतीय संस्कृति में किचन के मसालों को सेहत का खजाना कहा जाता है। सेहत के लिए बड़ा गुणकारी होता है।हम बात कर रहें हैं इलायची और काली मिर्च की।
ये भी पढ़ें :-Weather : आसमान उगल रहा आग, गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
सबसे पहले हम बात काली मिर्च की करते हैं इसका सेवन वजन घटाने और फैट बर्न करने की प्रक्रिया में काफी सहायक होता है। साथ ही काली मिर्च के सेवन से पाचन शक्ति बढ़ती है। काली मिर्च को पान के पत्ते मे चबाकर खाने से वजन घटता है। इसके पाउडर को शहद और नींबू के रस के साथ मिलाकर खाया जाए तो मोटापा घटाने को लेकर सकारात्मक परिणाम मिलते है।
ये भी पढ़ें :-मेट गाला इवेंट में दीपिका की खूबसूरती ने मचाई धूम, अब न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखा ये अंदाज
अब बात इलायची की। इलायची इलायची पाचन को तेज करता है और इसमें मेलाटोनिन नामक तत्व होता है जो फैट बर्न करने में सहायक होता है।एक छोटी इलाचयी को आप सुबह चबाकर खा जाए और फिर गुनगुना पानी पी ले। इससे आपका पाचन तंत्र ठीक रहता है और वजन भी कम होता है। इलाचयी पाउडर भी वजन घटाने में काफी कारगर होता है।