Site icon News Ganj

मेडिकल ऑक्सीज़न का तर्कसंगत उपयोग करें राज्य: केन्द्र

Medical Oxygen

नयी दिल्ली।  केन्द्र ने बृहस्पतिवार को राज्यों से मेडिकल ऑक्सीज़न (Medical Oxygen) का तर्कसंगत उपयोग करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि इसकी बर्बादी न हो। साथ ही उसने कहा कि देश में ऑक्सीज़न पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोगियों के इलाज में मेडिकल ऑक्सीज़न (Medical Oxygen) महत्वपूर्ण घटक है। महामारी से प्रभावित राज्यों को मेडिकल ऑक्सीज़न (Medical Oxygen) समेत जरूरी चिकित्सा उपकरण मुहैया कराने के लिये मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान अधिकारियों के अंतर मंत्रालयी शक्तिसंपन्न समूह का गठन किया गया था।

यूपी  में कोरोना संक्रमण के 22439 नए केस, 114 मरीजों की मौत

मंत्रालय ने कहा कि ऑक्सीज़न निर्माण इकाइयों में उत्पादन बढ़ाया गया है।

पहले से स्टॉक मौजूद है। फिलहाल ऑक्सीज़न पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।   मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा जरूरत के हिसाब से राज्यों को ऑक्सीज़न की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये नियंत्रण कक्ष बनाने और सिलेंडरों तथा टैंकरों की आवश्यकता की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है।

 

Exit mobile version