बच्चों के लिए नाश्ते में बनाएं डार्क चॉकलेट मिल्क शेक

45 0

सुबह-सुबह बच्चों को दूध पीने के लिए कहा जाता हैं जो कि उनकी सेहत के लिए अच्छा रहता हैं। लेकिन कई बच्चों का मन दूध पीने का नहीं होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए डार्क चॉकलेट मिल्कशेक (dark chocolate milkshake)  बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से बच्चे दूध पी पाएंगे। सुबह की अच्छी शुरुआत के लिए बड़े भी इसका स्वाद ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

डार्क चॉकलेट मिल्कशेक(Dark chocolate milkshake) बनाने की सामग्री

– 1 केला

– 1 कप दूध फुल क्रीम

– 3 टेबलस्पून काजू

– 2 टीस्पून कोकोआ पाउडर

– 2 टेबलस्पून डार्क चॉकलेट

बनाएं चटपटा खट्टा आम का अचार

डार्क चॉकलेट मिल्कशेक (Dark chocolate milkshake) बनाने की विधि

– शेक बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट को अच्छे से घिस लें।

– अब ग्राइंडर जार में केला, दूध, काजू डालकर इसका शेक बनाएं।

– इस शेक में कोकोआ पाउडर और डार्क चॉकलेट डालकर एक बार फिर से ग्राइंड कर लें।

– तैयार शेक को एक गिलास में डालें।

– ऊपर से चॉकलेट पाउडर और थोड़े से डार्क चॉकलेट के पीसेस डालकर सर्व करें।

जाने सबसे पहले कब और कहां दिखेगा ईद का चाँद

Related Post

Women

महिलाओं के पूरे जीवन काल को ध्यान में रखते हुए बनाई ये लाभदायक योजनाएं

Posted by - March 9, 2022 0
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) के मौके पर मंगलवार को महिला कल्याण विभाग (Women Welfare Department) के तत्वावधान…

ब्रेकफ़ास्ट में झटपट तैयार करें टेस्टी वेज सैंडविच, ये है तरीका

Posted by - March 11, 2024 0
बच्‍चों को नाश्‍ते में कुछ हेल्‍दी खिलाना चाहिए क्‍योंकि पूरे दिन के आहार में नाश्‍ता सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है।…