जेईई मेन जनवरी 2020

जेईई मेन जनवरी 2020 की आल इंडिया रैंक में चमके फिटजी संस्थान के सितारे

683 0

लखनऊ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन जनवरी 2020 का शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जेईई मेन में राज्यवार 41 कैंडीडेट्स ने टॉप किया है, जबकि 9 कैंडीडेट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जिसमें राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के 2-2 स्टूडेंट्स हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले अन्य स्टूडेंट्स में से एक एक दिल्ली, गुजरात और हरियाणा से हैं।

जेईई मेन जनवरी परीक्षा 2020 में फिटजी संस्थान के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। एनटीए द्वारा संचालित जेईईमेन जनवरी परीक्षा 2020 में फिटजी लखनऊ के क्लासरुम प्रोग्राम के छात्र सृजन सिहं (99.89) ने लखनऊ शहर में सर्वोच्च परसेन्टाइल अर्जित कर अपने माता-पिता एवं संस्थान का गौरव बढ़ाया। छात्र सृजन सिहं (99.80), अमृतेश शर्मा (99.87), अमित कुमार पाल (99.86), शाश्वत गुप्ता (99. 85), पार्थ बंसल (99.73) परसेन्टाइल हासिल किया है।

यूपी में 10 आईपीएस समेत चार डीआईजी का तबादला 

अन्य सफल छात्रों ने कहा कि सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध तरीके से फिटजी के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा करायी गयी तैयारी के परिणामस्वरूप ही आज मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है। सफल छात्रों को बधाई देते हुए केन्द्र निदेशक एन के दुने  ने कहा कि जो आधारशिला हमने इनके प्रारम्भिक जीवन में रखी है वह इन्हें प्रत्येक स्पर्धा को साहस से जीतने में सहायता करेगी और यही कारण है कि 1992 से हमारे छात्र ओलिंपियाड, एनटीएसई, केवीपीवाई तथा आई.आई.टी जेईई जैसे गरिमामयी परीक्षाओं में निरंतर शिखर पर स्थापित हो रहे हैं। फिटजी के अनुभवी प्रशिक्षकों ने आशा व्यक्त किया कि ये छात्र इस वर्ष अप्रैल में आयोजित जे.ई.ई मेन एवं जे.ई.ई एडवांस के भी सम्भवतः टॉपर होगें।

Related Post

Karnataka

कल से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अगुवाई सहित कई कार्यक्रमों…
cm dhami

धामी सरकार प्रधानमत्री के ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण का करेगी भव्य आयोजन

Posted by - April 29, 2023 0
देहरादून। धामी सरकार (Dhami Government) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ”मन की बात” (Mann ki Baat) कार्यक्रम का 30 अप्रैल (रविवार)…