Site icon News Ganj

मुख्य सचिव ने जोशीमठ भूधसाव क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

SS Sandhu

SS Sandhu

गोपेश्वर। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा.सुखवीर सिंह संधू (SS Sandhu) ने रविवार को जोशीमठ पहुंचकर भूधंसाव (Joshimath Landslide) क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव के साथ डीजीपी पुलिस अशोक कुमार और सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव संधू ने कहा कि देश के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम की ओर से भूधसाव कारणों का पता लगाया जा रहा है और इसके कारणों का पता लगने पर जो भी ट्रीटमेंट्स आवश्यक होगा वो यहां पर किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि तत्कालिक रूप से नागरिकों की सुरक्षा बेहद अहम है और स्थानीय प्रशासन इसके लिए लगातार काम कर रहा है।

उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में रिस्क ना लें। ऐसी स्थिति में कभी भी नुकसान ज्यादा हो सकता है। जिला प्रशासन की ओर से जहां पर व्यवस्था की गई है, वहां पर जल्द से जल्द शिफ्ट करें।

पीएम मोदी ने जोशीमठ भू-धसाव पर सीएम धामी से ली जानकारी

इस दौरान मुख्य सचिव ने मनोहर बाग, सिंगधार, मारवाडी स्थित जेपी कंपनी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को आपदा की स्थिति के बारे में अवगत कराया।

Exit mobile version