उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में बीते मंगलवार को एक दर्जी की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम लेक सिटी में अपराध स्थल का दौरा करने के लिए तरह तैयार है। ऐसी संभावनाएं हैं कि मामला आतंकवाद निरोधी एजेंसी को सौंपा जा सकता है। उदयपुर (Udaipur) के SP मनोज कुमार ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है कि अपराधी करने वालो की कोई जाति नहीं होती, अपराध करने वालो को कड़ी सजा दी जाएगी।
उदयपुर के SP मनोज कुमार ने कहा है कि, अपराधी की कोई जाति नहीं होती है, जिसने भी अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मैं सभी से कानून में विश्वास रखने की अपील करता हूं। कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। हत्या के बाद कोई घटना नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।