लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और मैनपुरी से गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव की शुक्रवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें :-बस्ती से गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को हार्ट अटैक, लखनऊ रेफर
एसजीपीजीआई में उनकी इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम में डॉक्टरों की एक टीम कर रही है उनका इलाज
खबरों के मुताबिक एसजीपीजीआई में उनकी इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम हो रही है, डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल पार्टी की ओर से अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव 19 अप्रैल को मैनपुरी में समाजवादी पार्टी और बीएसपी की संयुक्त रैली में मायावती के साथ मंच पर दिखे थे।मुलायम सिंह यादव 23 अप्रैल को इटावा के सैफई में मतदान करने गए थे। इटावा का सैफई मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है।
मुलायम सिंह यादव के रूटीन चेकअप के बाद घर भेज दिया गया
मुलायम सिंह यादव के मामले एसजीपीजीआई के डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि सभी तरह की जांच की गई। उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों फ़ोन आ रहा था कि मुलायम सिंह थोड़ी कमजोरी महसूस कर रहे थे। सभी जांच सही पाया गया है। थोड़ा सोडियम कम है जिसको लेकर दवा दी गई है। रूटीन चेकअप के बाद घर भेज दिया गया है।