कानपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को कानपुर दौरे पर हैं। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में सीएम के साथ अन्य पार्टी नेताओं के पोस्टर और होर्डिंग से शहर पट गया है।सीएम सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें :-‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में ट्रंप के शामिल होने को लेकर पीएम जताई प्रसन्नता
आपको बता दें जनसभा के दौरान करीब 15 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 500 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे।इसके पहले वह विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: प्रिय अप्पा, आज आप 74 साल के हो रहे हैं और कोई 56 इंच आपको रोक नहीं सकता – कार्ति चिदंबरम
जानकारी के मुताबिक भाजपा के कोर ग्रुप और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम को शहर आने पर सपा कांग्रेस और बसपा नेताओं ने विरोध कर रहे हैं जिसके चलते देर रात से ही घरों में नजर बंद कर दिया गया है।