Site icon News Ganj

बनाए खट्टा-मीठा अचार, देखें रेसिपी

भारतीय खाने की प्लेट में अचार ना हो तो प्लेट अधूरी सी कही जाती है। अचार का चटपटा और खट्टा-मीठा स्वाद फीके खाने में भी स्वादिष्ट बनाने का काम करता है। आमतौर पर लोग आम का अचार (Aam Ka Achar), हरी मिर्च का अचार (Green Chilli Pickle), गाजर और मूली का अचार  खाना पसंद करते हैं, तो कुछ नींबू का मीठा अचार (Nimbu ka Achar) का लुत्फ उठाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको पहली बार टमाटर से बनने वाले अचार यानि टमाटर का अचार (tomato pickle) रेसिपी बता रहे हैं। जो खाने के साथ बनाने में भी बेहद आसान होता है। आइए जानते हैं अचार बनाने की विधि-

सामग्री

विधि

Exit mobile version