देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि की मिट्टी और पानी देव प्रसाद के समान हैं। बुधवार को देहरादून में डेस्टिनेशन वेडिंग विषय पर प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ उन्होंने वर्चुअल संवाद किया।
डेस्टिनेशन वेडिंग विषय पर आयोजित इस वर्चुअली संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए जो सुझाव मिलेंगे, उस पर अवश्य काम करेंगे। दिसंबर 2023 में आयोजित इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने पर चर्चा की थी।
देश के 40 स्थानों से देवभूमि के लिए हवाई सेवा
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी के साथ रामनगर, ऋषिकेश, चकराता जैसे कई ऐसे स्थान हैं, जहां डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है। सरकार इस पर काम भी कर रही है। प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री साय प्रतिभावान खिलाड़ियों को कल करेंगे पुरस्कृत
इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए हवाई, रेल सुविधा को विकसित किया जा रहा है। आज देश के 40 स्थानों से सीधे प्रदेश के लिए हवाई सेवा चल रही हैं।
उत्तराखंड में प्री वेडिंग शूट के लिए भी कई रमणीय स्थान
दिल्ली-एनसीआर से दूरी एलिवेटेड रोड बनने के बाद महज ढाई घंटे की रह जाएगी। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आदि कैलाश की यात्रा की थी। प्रदेश में प्री वेडिंग शूट के लिए भी कई रमणीय स्थान हैं। उत्तराखंड में हर जगह एक नया डेस्टिनेशन है। ऐसे में सुझाव महत्वपूर्ण हैं, जिन पर सरकार जोर-शोर से काम करेगी।