मुंंबई। एक्ट्रेस सोहा अली खान बॉलीवुड में वैसे तो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन हर साल वह किसी न किसी फिल्म के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज जरूर करवाती हैं। बता दें कि सोहा अली खान पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ में नजर आई थीं।
बता दें कि सोहा अली खान एक ऐसा कैंपेन चला रही हैं, जिसका नाम है ‘KEEP GIRLS IN SCHOOL’। ये कैंपेन शुरुआत में इसी साल हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस कैंपेन में थोड़ा बदलाव करते हुए इसे वर्चुअल लर्निंग से जोड़ा गया है। सोहा अली खान ने बताया कि मैं एक ऐसे कैंपेन से जुड़ी हूं जो भारत के गांवों में गर्ल्स की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सैनेटरी पैड्स भी मुहैया कराती है और औरतों की मदद करती है।
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर बोलीं- इंतजार कर रही हूं साल 2021 का
इसके साथ ही सोहा अली खान लेखन कार्य करती हैं। उन्होंने अपनी दूसरी किताब लिखने के बारे में सिर्फ बात की है लेकिन उसे लिखना शुरु नहीं किया है। सच कहूं तो मुझे किताबें पढ़ने का काफी शौक है लेकिन आजकल तो मैं सिर्फ किताबें इकट्ठा करने में ही लगी थी पर पढ़ नहीं पा रही थी, लेकिन अभी कुछ समय पहले कुणाल ने मुझे कहा कि तुम्हारी लाइब्रेरी में कितनी सारी बुक्स हैं और बताओ तुमने उनमें से कितनी बुक्स पढ़ी हैं तो मैंने अब दोबारा से बुक्स पढ़ना शुरु किया है।
सोहा अली खान ने बताया कि कोरोना खत्म होने के बाद मैं सबसे पहले अपनी मां से मिलना चाहूंगी जैसे कि मैंने पहले भी कहा कि मेरी मां दिल्ली में है। कोरोना के चलते मैं उनसे मिल नहीं पा रही हूं क्योंकि उनकी उम्र के लोगों में कोरोना का सबसे ज्यादा डर है। तो उसी डर की वजह से मैं उनसे मिल नहीं पा रही हूं। हम लोग जवान हैं और हमारी इम्युनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग है, लेकिन हमारी वजह से उन्हें कोई खतरा नहीं होना चाहिए। इसलिए मैं अभी उनसे मिलने से बच रही हूं, लेकिन जैसे ही कोरोना खत्म होगा, मैं सबसे पहले अपनी मां से मिलना चहूंगी।