Site icon News Ganj

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार

स्मृति ईरानी के तंज पर कांग्रेस का पलटवार

स्मृति ईरानी के तंज पर कांग्रेस का पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। स्मृति ईरानी के इस तंज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें :-हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कांग्रेस में हुई शामिल 

आपको बता दें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है। सुरजेवाला ने भी #BhaagSmritiBhaag के साथ स्मृति ईरानी को हार की याद दिलाते हुए कहा, चांदनी चौक ने हराया, अमेठी ने हरा कर भगाया, जिसे बार बार जनता ने ठुकराया, हर बार राज्य सभा से संसद का रास्ता पाया, अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का माहौल बनाया।

ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के दामाद पर लगा 50 करोड़ के घोटाले का आरोप 

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”हम धन्यवाद करते हैं उनके स्नेह, आशीर्वाद और प्यार के लिए कि उन्होंने ये कहा कि राहुल गांधी जी उनके यहां से चुनाव लड़ें. परंतु इस पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।

Exit mobile version