अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी अमेठी में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी। स्मृति के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत केंद्र व प्रदेश के आठ मंत्री शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगजनों व बुजुर्गों को कृतिम उपकरण की सौगात देंगी। स्मृति ईरानी 70 करोड़ से अधिक लागत की दर्जन भर परियोजनाओं की सौगात देंगी।
मंत्री स्मृति ईरानी यहां सुबह 11 बजे पहुंचेंगी। कार्यक्रम दोपहर दो बजे तक चलेगा। भाजपा ने जिस नवोदय कैंपस का चयन कार्यक्रम के लिए किया है। इसी कैंपस में यूपीए सरकार के दौरान राहुल, सोनिया व प्रियंका गांधी की बड़ी चुनावी सभा हुई थी।
भाजपा के जिला मंत्री अनुग्रह नारायण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक लेटर ट्वीट किया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को ट्वीट के जरिए स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। लिखा है, आप इस कार्यक्रम में शामिल हों। अमेठी के सांसद होते हुए जो काम आप 15 सालों में नहीं कर पाए, उसे अमेठी से हारकर स्मृति ईरानी कर रहीं हैं। इस ट्वीट को स्वयं स्मृति ईरानी ने री-ट्वीट किया है।
राहुल गाँधी को जिला मंत्री अनुग्रह नारायण का पत्र –
अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर स्मृति ईरानी के साथ केंद्र और राज्य के मंत्री भी अमेठी पहुंच रहे हैं। स्मृति ईरानी यहां गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण करेंगी। साथ ही पिपरी घाट और इस जगदीशपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा गौरीगंज तहसील क्षेत्र के मवई व सैठा गांव में बनकर तैयार दो पीएचसी का लोकार्पण करेंगी।