Site icon News Ganj

गर्मियों में भी ग्लो करेगी स्किन, फेस पर करें ये स्प्रे

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा इतना चमकदार और ग्लोइंग (Glow) हो कि जो भी देखे तो उसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए। लेकिन चेहरे पर अनचाहे मुहांसे, झुर्रियां और दाग धब्बे इन सब पर पानी फेर देते हैं।

अगर आपके साथ भी यही होता है तो आज हम आपको चेहरे को तरोताजा और खूबसूरत स्किन पाने का एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिसे अपनाकर आपकी स्किन एकदम ग्लो करने लगेगी। इसके साथ ही मुहांसे, दाग धब्बों और झुर्रियों से भी छुटकारा मिल जाएगा। जानें क्या है वो नुस्खा और उसे बनाने का तरीका।

फेशियल स्प्रे बनाने के लिए जरूरी चीजें

बनाने की विधि- सबसे पहले गैस पर धीमी आंच पर पैन चढ़ाएं। इसमें एक गिलास पानी डाल दें। जब पानी अच्छी तरह से खौल जाए तो इसमें नींबू के टुकड़े काट कर डाल लें। जब ये दोनों चीजें अच्छे से खौल जाएं तो गैस को बंद कर दें। इसके बाद इसमें पुदीने के पत्ते डालें और पैन को ठंडा होने के लिए रख दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे एक बॉटल में भरकर रख लें। इस बात का ध्यान रखें कि बॉटल स्प्रे वाली हो ताकि इससे फेस पर स्प्रे किया जा सके।

फायदे

Exit mobile version