AC में रहने से स्किन का हो गया है बुरा हाल, तो अपनाएं ये टिप्स

45 0

गर्मियों के मौसम में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए सिर्फ AC की ही हवा काम कर पाती है और हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाती है। AC से आने वाली ठंडी हवा के कारण हमारी त्वचा (Skin) की नमी कम हो जाती है। दरअसल, गर्मियों में एसी में ज्यादा देर बैठे रहने से इससे निकलने वाली हवा आपकी स्किन को ड्राई (Dry Skin) बना देती है।

AC की हवा स्किन की ऊपरी परत से नमी को कम कर देती है और आपकी स्किन (Skin) को ड्राई (Dry)  और डल बन जाती है। इसके अलावा आपको त्वचा से जुड़ी और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो, इन तमाम समस्याओं स बचने के लिए जरूरी है कि आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते है जो आपकी त्वचा को ड्राई होने से रोक सके…

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

ऐसा नहीं है कि जब हम घर से बाहर धूप में निकले तभी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। आप घर में भी सनस्क्रीन (Sunscreen) को लगाए रख सकते हैं। खासतौर पर जब आप ऐसी जगह पर हो जहां AC चल रहा हो। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से यह आपकी त्वचा को नमी देता है और साथ ही इसे नुकसान होने से बचाता है।

ऑलिव ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल करें

ऑलिव ऑयल क्लींजर एक प्राकृतिक क्लींजर और मॉइस्चराइजर है। इसका इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या से निजात मिल सकती है। ये स्किन के पोर्स में जा कर नमी को लॉक करता है और स्किन की दूसरी समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इसके लिए बस त्वचा पर तेल लगाएं और नम कपड़े से त्वचा को पोंछ लें। ये त्वचा से गंदगी को भी बाहर निकालेगा।

माइल्ड फेस वॉश का करे इस्तेमाल

एयर कंडीशनर की हवा के कारण त्वचा को नुकसान पहुंचता है इसलिए जरूरी हो जाता है कि हम अपनी त्वचा का ख्याल रखें। ऐसे में आपको माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी त्वचा चाहे किसी भी प्रकार की क्यों ना हो? आप आराम से माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल का तेल

नारियल के तेल में ड्राइनेस को कम करने के काफी गुण होते हैं। जब आपकी त्वचा रूखी हो तब आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं।

पपीता और शहद का फेस पैक

पपीता और शहद त्वचा को ड्राईनेस के कारण होने वाले नुकसान से बचाते है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखते है और अंदर से मॉइस्चराइज भी करते है। इसके लिए पपीते का एक मोटा पेस्ट तैयार करें और फिर इसे ब्लेंडर से मैश करें। इसमें 2 बड़े चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध की मलाई मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं और ताजा होने पर त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं फिर गुनगुने पानी से धो लें।

दूध और शहद का फेस पैक

2 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर में 1 बड़ा चम्मच शहद और पर्याप्त पानी मिलाएं। त्वचा पर लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें। ये आपकी स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करेगा और इसकी चमक बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही ये स्किन में जलन और खुजली से भी राहत दिलाएगा।

Related Post

President Ram Nath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुचेंगे बनारस, मां गंगा की आरती में होंगे शामिल

Posted by - March 13, 2021 0
वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind)  आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं, जहां वह काशी…
Mahavir Jayanti

जैन धर्म का प्रमुख त्योहार आज महावीर जयंती, जानें इस पर्व का इतिहास

Posted by - April 14, 2022 0
लखनऊ: महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) जैन धर्म (Jainism) का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। शुभ त्यौहार जैन धर्म के संस्थापक भगवान…