परिवार के साथ जलाएंगें दीपक

रामायण शो की ‘सीता ने किया पीएम मोदी की अपील का समर्थन, बोलीं- ‘ परिवार के साथ जलाएंगें दीपक’

939 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हो गई है, जबकि 3000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं भारत में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों लॉकडाउन के बीच देश की जनता से कोरोना वायरस के खिलाफ एकता दिखाने के लिए अहम अपील की है।

छोटे पर्दे पर सीता बनकर लाखों दर्शकों के दिलों की जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी

पीएम मोदी ने रविवार यानी 5 अप्रैल को रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बुझाकर बालकनी में मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर रोशनी करने की अपील की है। पीएम मोदी की अपील का कई लोगों ने स्वागत किया है। इस बीच छोटे पर्दे पर सीता बनकर लाखों दर्शकों के दिलों की जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 दीपिका चिखलिया ने  कहा कि वह भी रविवार को अपने घर की सभी लाइटों को बुझाकर घर में दीपक या फिर मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट से रोशनी करने वाली हैं

दीपिका चिखलिया का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वह न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपक जलाने की इस अपील का समर्थन कर रही हैं बल्कि दीपिका चिखलिया ने ये भी कहा कि वह भी रविवार को अपने घर की सभी लाइटों को बुझाकर घर में दीपक या फिर मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट से रोशनी करने वाली हैं।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार, 75 लोगों की मौत

मैं जरूर करने वाली हूं अपने परिवार के साथ, आप भी करिएगा, धन्यवाद

वीडियो में दीपिका चिखलिया कहती हैं कि नमस्कार, हमारे मननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने एक वीडियो क्लिप के द्वारा हमें संदेश दिया है कि इस रविवार यानी 5 अप्रैल को रात को नौ बजे नौ मिनट के लिए हम दीप रखें, रोशनी करें। वह चाहे आप दीया करें या मोमबत्ती से करें, लेकिन रोशनी जरूर करें। मैं जरूर करने वाली हूं अपने परिवार के साथ, आप भी करिएगा, धन्यवाद।’

Related Post