मुंबई। देश में कोरोना के दैनिक मामलों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए और 478 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया।यह आंकड़ा चिंताजनक है क्योंकि पिछले साल भी कोरोना के इतने मामले नहीं दर्ज किए गए थे।
जो लोग कोविड से ठीक हो गए, वो प्लाज्मा डोनेट करें
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर भले ही तेजी से फैल रही हो लेकिन ये कं गंभीर है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही दो से तीन इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन लॉन्च करेंगे। जो लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं, उन लोगों से अपील रहेगी कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करें।
https://twitter.com/abhijeetsawant5/status/1378962471612899331
गायक अभिजीत सावंत कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड में कोरोना तेजी से फैल रहा है। भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल के बाद अब गायक अभिजीत सावंत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अभिजीत सावंत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। कृपया मास्क पहनना ना भूलें और सुरक्षित रहें। बता दें कि अभिजीत सावंत इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता रहे हैं।