सुशांत सिंह राजपूत का केस दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है। हर दिन केस में नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में श्रुति मोदी के वकील का एक बयान सामने आ रहा है। जिसमें उनका कहना है कि श्रुति मोदी को सुशांत के ड्रग्स लेने के बारे में जब पता चला था तब से श्रुति मोदी उनके यहा काम नही करना चाह रही थी।
सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ को बड़े पर्दे पर दिखाने की इच्छा जाता रहे है फिल्म्मेकर्स
श्रुति मोदी के वकील अशोक साराओगी बताते है ‘10 दिन बाद ही श्रुति सुशांत के यहां से जॉब छोड़ना चाह रही थी लेकिन सुशांत ने उन्हें बात करके रोक लिया था और कहा था कि तुम्हारा इन सबमें कभी नाम नहीं आएंगा। इस बात पर श्रुति ने काम करना चुना’।
बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती दिख रही सनी लियोनी, देखे यह तस्वीरें
अशोक का कहना है कि मुझे समझ नहीं आता कि श्रुति मोदी का नाम सुशांत का परिवार इन सभी चीजों में क्यों घसीटा जा रहा है। हो सकता है कि श्रुति ने सुशांत की बहन की बात नहीं मानी हो इसलिए उन्होंने दुश्मनी के ऐंगल से श्रुति का नाम इस केस में घसीटा जा रहा हो।