श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा

श्री श्याम ज्योत मण्डल की धूमधाम से निकली श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा

976 0

लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मण्डल ने महाराजा अग्रसेन पार्क, तिलकनगर, लखनऊ में रविवार को श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम से निकली। इसी के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया।

भक्त अपने हाथों में बाबा का निशान लिये हुए बहुत ही मस्ती में नाचते-गाते, झूमते हुए चल रहे थे

मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि शोभा यात्रा महाराजा अग्रसेन पार्क से प्रारम्भ होकर रामनगर, शास्त्री नगर, रकाबगंज, पाण्डेयगंज, रानीगंज, गनेशगंज, नाका हिण्डोला होते हुए चारबाग हनुमान मन्दिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। भक्त अपने हाथों में बाबा का निशान लिये हुए थे तथा बहुत ही मस्ती में नाचते-गाते, झूमते हुए चल रहे थे।

बाबा का भजन ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम रस तू पीले

साथ-साथ बाबा का भजन ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम रस तू पीले। तू मस्ती में जी ले, तू मस्ती में जी ले।। व मेरा श्याम बड़ा रंगीला कि मस्ती बरसेगी। भी गा रहे थे। ऐसे भजनों से सभी भक्तों का उत्साह दोगुना हो रहा था। आनन्द तो तब और भी बढ़ गया जब पाण्डेयगंज व गणेशगंज में जो भक्त अपने घर व दुकान के आगे बाबा के रथ का इन्तजार कर रहे थे, शोभा यात्रा के पहुॅचते ही अपने को न रोक पाये और भाव विभोर होकर श्याम प्रभु की मस्ती में नाचने लगे। शोभा यात्रा में सबसे आगे गणेश जी स्वरूप हाथी को प्रथम रखा गया तत्पश्चात ऊँट घोडे़ चल रहे थे। मध्य में भक्त निशान लिये थे फिर उनके पीछे बग्घी में सवार भगवान की झांकियों के दर्शन हो रहे थे।

रथ को विशेष रूप से थार्माकोल, कपड़े व लकड़ी से बनाया  था

अन्त में श्याम प्रभु का बड़ा ही मनोहारी रथ था। रथ को विशेष रूप से थार्माकोल, कपडे़ व लकड़ी से बनाया गया था। रथ पर बाबा की शोभा देखते ही बनती थी। रथ पर योगेन्द्र अग्रवाल, विवेक गोयल, मोहित गोयल व निश्चल गोयल थे। इस बार विशेष रूप से श्रेया, अलिशा, उत्कर्ष व अद्यया भी बाबा की सेवा कर रहे थे। रास्ते भर जगह-जगह भक्तों ने बाबा की आरती भी की। यात्रा का नेतृत्व अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल ने किया।

मण्डल प्रवक्ता अनुपम मित्तल ने बताया कि राजस्थान के खाटू में मण्डल के सभी सदस्य 28 व 29 फरवरी को बाबा को निशान चढ़ायेंगे

मण्डल प्रवक्ता अनुपम मित्तल ने बताया कि हर वर्ष होली से पूर्व एकादशी पर राजस्थान के खाटू में विशाल मेला लगता है जिसमें कि देश व विदेश से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिये आते हैं। ऐसा विश्वास है कि इस सच्चे दरबार से कोई भी आज तक खाली नहीं लौटा है। मण्डल के सभी सदस्य 27 फरवरी को बस द्वारा खाटू जायेंगे, जहां 28 व 29 फरवरी को बाबा को निशान चढ़ायेंगे।

Related Post

Faith over Corona epidemic

कोरोना महामारी पर भारी पड़ी आस्था, संगम में 10 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Posted by - January 14, 2021 0
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना पर आस्था (Faith over Corona epidemic) का सैलाब त्रिवेणी संगम भारी पड़ता नजर आया है। दुनिया…
CM Bhajan Lal

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दक्षिण पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर की भेंट

Posted by - September 20, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) से मुख्यमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को दक्षिण पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट…
शीतकालीन सत्र

फारुक की रिहाई, चिदंबरम के शीतकालीन सत्र में भाग लेने की अनुमति मिलने की उठी मांग

Posted by - November 17, 2019 0
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले सरकार की तरफ से बुलाई सर्वदलीय…