Site icon News Ganj

वरुण धवन से शादी करने की बात पर श्रद्धा कपूर ने फैंस को इन अंदाज में दिया जवाब

वरुण और श्रद्धा

वरुण और श्रद्धा

एंटरटेनमेंट डेस्क। इन दिनों श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की काफी चर्चा हो रही हैं। जिसे लेकर श्रद्धा और वरुण काफी ज्यादा व्यस्त चल रहे हैं। बीते दिनों वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर पर क्रश होने का खुलासा किया था।

हाल ही में जब एक फैन कहा कि श्रद्धा को वरुण से शादी कर लेनी चाहिए तो दोनों एक्टर्स ने इस पर अपना जवाब दिया। हालांकि ये दोनों बचपन के दोस्त भी हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग हमेशा से पसंद करते आए हैं।

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘यह तारीफ है। यह बहुत प्यारा है। हमें इस तरह से बहुत प्यार मिल रहा हैं। फैंस की इस तारीफ के लिए हम उनका धन्यवाद करना चाहते हैं।’

बढ़ती उम्र के लक्षणों से लड़ने में फायदेमंद और कई गुणों से भरपूर है गाजर का जूस 

श्रद्धा कपूर ने आगे कहा, ‘जब भी मेरी शादी होगी और जिस से भी मेरी शादी होगी, मुझे उस शख्स को पूरी तरह से जानना होगा। मुझे ऐसा करना होगा क्योंकि यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

वहीं वरुण धवन ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा, ‘ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को ऑफ-स्क्रीन रोमांस में बदलना मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि अगर लोग वास्तव में बहुत रोमांटिक रूप से इच्छुक हैं, तो वे ऐसा व्यवहार कर सकते हैं। मैंने किसी पत्ति और पत्नी को ऐसा व्यवहार करते हुए नहीं देखा।’

Exit mobile version