Site icon News Ganj

सरकार के फैसले पर भड़के स्टार्स, पेड़ों को मेट्रो कारशेड के लिए काटे जाने के खिलाफ किया प्रदर्शन

बॉलीवुड डेस्क। मुंबई के आरे इलाके में पेड़ों को मेट्रो कारशेड के लिए काटे जाने के खिलाफ लगातार विरोध हो रहे है। बॉलीवुड स्टार्स भी पेड़ बचाने की मुहिम में आगे आए हैं। श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, कपिल शर्मा और रवीना टंडन सहित कई स्टार्स ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है।

#ShraddhaKapoor joins SAVE #AAREY #Forest_Campaign at #AAREY

ये भी पढ़ें :-अनुष्का कॉमिक टाइमिंग हमेशा की तरह इस बार भी बिल्कुल लाजवाब, जल्द ही परदे पर आएंगी नजर 

आपको बता दें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस मामले पर कहा है कि वह पेड़ काटने की हैरान कर देने वाली अनुमति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के चलते प्रदर्शन में शामिल हुई हैं और साथ ही उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह फैसला पलटेगा। यह गवारा नहीं, यह चौंका देने वाला है। हमारे पास पहले से ही पर्यावरणीय समस्याएं हैं।

ये भी पढ़ें :-गणेश वंदना के लिए शिल्पा शेट्टी ने की गणपति की मूर्ति की स्थापना 

वहीं बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा द्वारा टि्वटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को टैग करते हुए लिखा गया है कि, ‘मैं मेट्रो के खिलाफ नहीं हूं, उसे बनाए। हालांकि पारिस्थितिकी तंत्र बिगाड़ने की कीमत पर नहीं जो कि हमारी अमूल्य सेवा करता है और इसमें और समय लग सकता है। लेकिन बेहतर चुनें।’

ये भी पढ़ें :-विवेक ओबेरॉय के घर पधारे ‘गणपति बप्पा’, पत्नी ने आरती कर के साथ किया स्वागत 

जानकारी के मुताबिक रवीना टंडन द्वारा भी इस फैसले पर गुस्सा जताते हुए ट्वीट किया गया है और लिखा है कि,’हैरान हूं कि हम इसे होने दे रहे हैं. नागरिकों की आवाजों को सुना क्यों नहीं जा रहा?’

 

Exit mobile version