CM Nayab Singh

दुकानों का स्वामित्व देने के लिए मुख्यमंत्री से मिले नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदार

74 0

झज्जर। बहादुरगढ़ में नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदार बुधवार काे नई दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) से मिले। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत 20 वर्ष से अधिक अवधि से किराए पर आवंटित दुकानों का स्वामित्व देने की मांग की। मुख्यमंत्री सैनी ने दुकानदारों को उनकी मांग जल्द पूरी करवाने का आश्वासन दिया।

बुधवार को दिल्ली में नाहरा नाहरी रोड के दुकानदार जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य जसबीर सैनी केे नेतृत्व में मुख्यमंत्री सैनी (CM Nayab Singh) को बताया कि नगर परिषद बहादुरगढ़ के अंतर्गत नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदारों के आवेदन अभी तक विचाराधीन पड़े हैं। ऐसे में व्यापरियों के हित में निर्णय लेते हुए दुकानों की किराएदारी ट्रांसफर करने और स्वामित्व देने के लिए रजिस्ट्री करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू करवाई जाए।

नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदार दीपक गोयल, दिलीप सिंघल, लवली व प्रवीण ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्थानीय निकाय स्वामित्व योजना के तहत 20 वर्ष या इससे अधिक समय से किराए की दुकानों का मालिकाना हक दिया जा रहा है।

डेरा बाबा भूमणशाह में 84वें शहीदी महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस योजना का लाभ शहर बहादुरगढ़ के अधिकांश दुकानदारों को दिया गया है, लेकिन नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित दुकानों के विषय में अभी तक विभाग व सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है।

उन्हाेंने बताया कि उक्त याेजना के तहत नाहरा-नाहरी रोड के दुकानदारों के आवेदन पर कार्रवाई नहीं की गई और बताया गया कि अभी इन दुकानों का स्वामित्व शिक्षा विभाग के पास है और आवेदनों को ठंडे बस्ते डाल दिया गया। दुकानदारों की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।

Related Post

Ashutosh Tandon

14वें वित्त आयोग की धनराशि को अब नगरीय निकाय 31 जुलाई तक कर सकेंगे खर्च

Posted by - April 17, 2020 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों में 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में अन्तरित की गयी धनराशि का…
Sainik School

सीएम की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति करेंगे पूर्वी यूपी के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण

Posted by - August 31, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल (…
स्मार्ट रिस्टबैंड्स smart wristbands

मुंबई पुलिस को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सौंपा 1200 स्मार्ट रिस्टबैंड्स

Posted by - August 2, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को कोविड-19 लक्षणों का जल्द पता लगाने में सक्षम 1200…