Site icon News Ganj

कोविड-19 प्रकोप के कारण, दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप रद्द

निशानेबाजी विश्व कप रद्द

निशानेबाजी विश्व कप रद्द

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेज में मई में होने वाले आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप को कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ाते प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया है।

एनआरएआई को कोरोना के कारण मई में दिल्ली में होने वाले विश्व कप को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा

यह जानकारी सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बयान जारी कर दी है। बताया गया है कि एनआरएआई को कोरोना के कारण मई में दिल्ली में होने वाले विश्व कप को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3577 पार, 83 लोगों की मौत

राइफल व पिस्टल विश्व कप का आयोजन पांच से 13 मई तक था होना

राइफल व पिस्टल विश्व कप का आयोजन पांच से 13 मई तक होना था, जबकि शॉटगन विश्व कप का आयोजन 20 से 29 मई तक होना था। एनआरएआई ने कहा कि एथलीटों, अधिकारियों, स्टाफ और निशानेबाजी समुदाय की सुरक्षा उसके लिए सर्वोपरि है इसलिए उसने इन दोनों विश्व कप को रद्द करने का फैसला किया है।

Exit mobile version